Now Reading
रिश्तेदार बना रहा था शादी का दबाव, परेशान होकर युवती ने दे दी जान

रिश्तेदार बना रहा था शादी का दबाव, परेशान होकर युवती ने दे दी जान

रिश्तेदार द्वारा शादी का दबाव बनाने से दुखी एक युवती ने फांसी लगाकर जान दी थी। घटना हजीरा थाना क्षेत्र के पाताली हनुमान मंदिर के पास जनवरी महीने को है। जांच के बाद पुलिस ने रिश्तेदार के खिलाफ आत्महत्या के लिए विवश करने का मामला दर्ज कर लिया है।

हजीरा थाना क्षेत्र के पाताली हनुमान मंदिर के पास रहने वाली 19 वर्षीय ज्योति आर्य पुत्री ओमप्रकाश आर्य ने जनवरी 2020 में फांसी लगाकर जान दी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु की। मोबाइल की जांच से कुछ नंबर मिले। जांच करने पर पता चला कि ज्योति के दूर के रिश्ते में भाई लगने वाला शुभम आर्य पुत्र रामचरण आर्य ज्योति से एकतरफा प्रेम करता था और ज्योति पर शादी करने का दबाव बना रहा था। जबकि ज्योति का कहना था कि वह उसका भाई लगता था और वह उससे शादी कैसे कर सकती थी। आरोपित द्वारा लगातार शादी का दबाव बनाकर मानसिक रूप के परेशान किया जा रहा था, जिससे तंग आकर ही उसने फांसी लगाकर जान दी थी। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद उसकी तलाश शुरू कर दी है।

युवती की मौत के मामले में आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है । उसे पकड़ने के लिए पुलिस टीम कानपुर रवाना की गई है। आरोपित कानपुर का रहने वाला है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top