प्रदेश का नौजवान कंाग्रेस नेताओं को सिखाएगा सबक, ग्वालियर में बोले भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष अभिलाख पाण्डेय

ग्वालियर। प्रदेश का नौजवान इस बार के उपुचनाव में कंाग्रेस नेताओं खासकर कमलनाथ को सबक सिखाएगा क्योंकि इन्होने जो वादे कर कंाग्रेस सरकार बनाई थी 15 महीने में एक भी वादे को पूरा नहीं किया। इन्होने न तो बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिया। और न ही उन्हें नौकरियंा मुहैया कराई एैसे में प्रदेश के नौजवानों के साथ छलावा किया गया है और इसका मुंहतोड जवाब कंाग्रेस पार्टी को मिलेगा। ग्वालियर प्रवास पर पहंुचे भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष अभिलाष पाण्डेय ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए यह बात कही।
अभिलाष पाण्डेय ने यहंा आरोप लगाया कि कमलनाथ सरकार में विकास के नाम पर भ्रष्टाचार किया जा रहा था 500 करोड़ की योजनाओं को 1000 से 1400 करोड़ का बनाया गया औश्र बिल पास किए गए जिसके कारण प्रदेश की आर्थिक हालत बिगडी और वे शिवराज सरकार पर फण्ड खत्म करने के झूठे आरोप लगाते रहे।