Now Reading
महाष्टमी पर गुजरात को तोहफा, PM Modi ने किया किसान योजना, हॉस्पिटल और रोप-वे का शुभारंभ

महाष्टमी पर गुजरात को तोहफा, PM Modi ने किया किसान योजना, हॉस्पिटल और रोप-वे का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने गृह राज्य गुजरात को महाष्टमी पर बड़ा तोहफा दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किसान सूर्योदय योजना, गिरनार रोप-वे और पीडियाट्रिक हार्ड हॉस्पिटल का शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री विजय रूपानी के नेतृत्व में गुजरात सरकार ने हाल ही में किसान सूर्योदय योजना की घोषणा की थी। इस योजना के तहत किसान सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक बिजली की आपूर्ति कर सकेंगे। राज्य सरकार ने 2023 तक इस योजना के तहत बुनियादी ढांचे को स्थापित करने के लिए 3,500 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया है। 2020-21 के लिए दाहोद, पाटन, महिसागर, पंचमंडल, खेड़ा, तापी, वलसाड, छोटा उदयपुर, आनंद और गिर सोमनाथ को योजना के तहत शामिल किया गया है। शेष जिलों को चरणबद्ध तरीके से 2023 तक कवर किया जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर के साथ जुड़े बाल चिकित्सा अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा उन्होंने अहमदाबाद सिविल अस्पताल में टेली-कार्डियोलॉजी के लिए एक मोबाइल एप्लीकेशन को भी लॉन्च किया। यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी का 470 करोड़ रुपए की लागत से विस्तार किया गया है। विस्तार परियोजना के पूरा होने के बाद हॉस्पिटल में बिस्तरों की संख्या 450 से बढ़कर 1251 हो जाएगी। यह संस्थान देश का सबसे बड़ा एकल सुपर स्पेशियलिटी कार्डियक शिक्षण संस्थान भी बन जाएगा और दुनिया के सबसे बड़े एकल सुपर स्पेशिएलिटी कार्डिएक अस्पतालों में से एक होगा।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top