फूलसिंह बरैया के बयान पर बोले कमल नाथ, वीडियो पुराना है
October 11, 2020

अशोकनगर। सर्वणों के खिलाफ जहरीला बयान देने वाले कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया को लेकर कांग्रेस को बचाव का तरीका नहीं सूझ रहा है। अशोकनगर जिले में चुनावी दौरे पर आए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने बरैया के बयान वाले वीडियो को पुराना वीडियो कहकर उनके बयान से कन्नी काटने की कोशिश की।पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर उन्होंने इस वीडियो के वायरल होने का दोष भाजपा पर मढ़ा तथा खुद पत्रकारों से सवाल किया कि वे बताएं कि बरैया का विवादित वीडियो कब का है। उनके कथन का निष्कर्ष यह था कि बरैया जब कांग्रेस में नहीं थे तब का यह वीडियो है। उन्होंने पूरे प्रकरण पर गोलमोल जवाब देते हुए एक तरह से बरैया का बचाव ही किया।