भाजपा प्रत्याशी बोले, मैं बिका तो जरूर, लेकिन आपकी खातिर बिका

शिवपुरी । शनिवार को पोहरी से भाजपा के प्रत्याशी सुरेश धाकड़ राठखेड़ा का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वे एक सभा को संबोधित करते हुए कह रहे हैं कि लोग तुम्हारे पास आएंगे, डमरू बजाते हुए और कहेंगे कि सुरेश राठखेड़ा को वोट मत देना, उसने तुम्हें बेच दिया। आगे वायरस वीडियो में सुरेश राठखेड़ा कह रहे हैं कि ‘मैं बिका जरूर, लेकिन आप लोगों की खातिर बिका। मैं बिका तो श्रीमंत महाराज के साहब के साथ गया। इस संबंध में जब सुरेश राठखेड़ा की प्रतिक्रिया लेना चाही, लेकिन फोन पर उनसे संपर्क नहीं हो सका।
वायरस वीडियो पर कांग्रेस के उम्मीदवार हरिवल्लभ शुक्ला का कहना है कि यदि वह स्वीकार कर रहे हैं तो अच्छी बात है। इसमें मैं क्या कहूं अब। ज्ञात हो कि कांग्रेस चुनाव प्रचार में यह आरोप लगाती रही है कि भाजपा ने करोड़ों देकर विधायकों को खरीदा और सरकार गिराई है। हालाकि वीडियो का कुछ ही अंश वायरल किया गया है। यह नहीं जोड़ गया है कि वे किस संदर्भ में बिकने की बात कह रहे हैं।