Now Reading
कोरोना वायरस संक्रमण के बीच दो दुर्लभ बीमारियों की दस्तक

कोरोना वायरस संक्रमण के बीच दो दुर्लभ बीमारियों की दस्तक

जबलपुर । कोरोना महामारी के खतरे के बीच दुर्लभ श्रेणी में शामिल स्क्रब टाइफस व लेप्टोस्पाइरोसिस बीमारियों ने जिले में दस्तक दे दी है। इन बीमारियों से पीड़ित 10 मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र से हैं। दोनों बीमारियों का संक्रमण जिले तक कैसे पहुंचा इसका अध्ययन (वेक्टर स्टडी) करने के लिए भोपाल से आरआरटी (रैपिड रिस्पांस टीम) दल को जबलपुर आना पड़ा

जिन क्षेत्रों में इन बीमारियों से ग्रसित मरीज पाए गए, राज्य स्तरीय टीम ने उनका दौरा किया, ताकि संक्रमण फैलने से रोका जा सके। इन बीमारियों के उपचार के लिए अब तक कोई टीका व दवा नहीं बन पाई है। लक्षण के आधार पर मरीजों का उपचार किया जाता है।

क्या है स्क्रब टाइफस

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रत्नेश कुरारिया ने बताया कि जंगली क्षेत्रों, खेतों के आसपास विशेष तरह के पिस्सू पाए जाते हैं। खटमल की तरह नजर आने वाले ये पिस्सू जानवरों में चिपके रहते हैं और उनका खून पीकर जीवित रहते हैं। पिस्सू की लार में बैक्टीरिया पाया जाता है। ये पिस्सू यदि किसी मनुष्य को काट लें तो उनकी लार में मौजूद जीवाणु रक्त में फैल जाता है, जो कि स्क्रब टाइफस की वजह बनती है। इस बीमारी में डेंगू की तरह प्लेटलेट्स घटने लगते हैं।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top