Now Reading
कार में 50 लाख 90 हजार रुपए मिले, खुद को बताया सोना-चांदी व्यापारी

कार में 50 लाख 90 हजार रुपए मिले, खुद को बताया सोना-चांदी व्यापारी

मध्य प्रदेश में उपचुनाव के लिए लगी आचार संहिता के साथ सांवेर में पुलिस ने निगरानी तेज कर दी है। यहां पर तैनात स्पेशल टीम ने बुधवार सुबह बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की। दो लोग कार में करीब 51 लाख रुपए नकद लेकर सांवेर की ओर जा रहे थे। पुलिस ने रुपयों के बारे में पूछताछ की तो वे स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए, जिसके बाद उन्हें बाणगंगा थाना लेकर जाया गया। पुलिस को शक है कि ये रुपए सांवेर चुनाव के लिए उपयोग होने वाले थे।

सुबह करीब 9 बजे अरविंदो अस्पताल के आगे चेक पॉइंट पर चुनाव को लेकर लगी स्पेशल पुलिस ने एक कार को चेकिंग के लिए रोका। पुलिस को देखकर कार सवार थोड़ा झिझका। टीम को शक हुआ और उन्होंने कार की तलाशी ली। कार के भीतर बैग में बड़ी मात्रा में कैश रखा हुआ था। पुलिस ने चेक किया तो राशि 50 लाख 90 हजार रुपए । ये रुपए लेकर वह उज्जैन जा रहा था। जब टीम ने रुपए को लेकर बात की तो वह कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया। शुरुआती तौर पर पता चला है कि गिरफ्त में आया व्यक्ति इटारसी का रहने वाला है। वह वहीं से ये रुपए लेकर इंदौर पहुंचा था। इसे इंदौर सराफा जाना था, लेकिन यह सांवेर की ओर जा रहा था। जिस पर पुलिस ने इसे अरविंदो अस्पताल के सामने पकड़ लिया। टीम को शक है कि इन रुपयों का उपयोग सांवेर विधानसभा चुनाव के लिए होने वाला था। युवक को बाणगंगा थाने पहुंचाकर इनकम टैक्स विभाग को भी मामले की सूचना दे दी गई है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top