कृषि विधेयक से किसानों के जीवन में आएगा नया बदलाव-केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर

गंाव तक निजी निवेश कर किसानों को बनाएंगे आत्मनिर्भर
ग्वालियर में बोले-केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर
ग्वालियर। किसानों को केन्द्र सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ पहंुचाने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कृषि अधिनियमों एवं आवश्यक वस्तु अधिनिय एक्ट में संशोधन के माध्यम से कृषि के क्षेत्र में कं्रंातिकारी परिवर्तन किया है। किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने किसानों की आय बढाने और उनके जीवन स्तर में बदलाव लाने के लिए सरकार यह बिल लेकर आई है जिसका विपक्ष द्वारा दुष्प्रचार किया जा रहा है। ग्वालियर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने यह बात कही। उन्होने कहा कि सरकार 10 करोड किसानों तक 93 हजार करोड रूपए पहंुचा चुकी है किसान अब मंडी के बाहर कहीं भी अपनी फसल बेच सकता है और उसपर कोई टैक्स भी नहीं लगेगा साथ ही सरकार यह सुचिश्चित करेगी कि बिचैलिया औश्र इंस्पेक्टर राज को पूरी तरह से खत्म किया जा सके।
राहुल गंाधी सोफा लगे ट्रेक्टर में कर रहे प्रचार
नरेन्द्र सिंह तोमर ने यहंा राहुल गंाधी द्वारा पंजाब में किसानों के साथ किए जा रहे अंादोलन पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गंाधी देश के इकलौते सौफा लगे ट्रेक्टर में प्रदर्शन कर रहे हैं। वे पहले यह स्पष्ट करें कि कंाग्रेस अपने घोषणा पत्र पर कायम है या मुकर रही है क्योंकि सरकार ने जो बिल पास किए हैं कंाग्रेस के घोषणा पत्र में वो सब सामिल हैं कंाग्रेस पार्टी द्वारा केवल लोगों को भ्रमित किया जा रहा है जो कि सरासर गलत है।