Covid-19 महामारी से परेशान लोगों को शनिवार को राहत भरी खबर मिली जब इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (Indraprastha Gas Limited) ने कम्प्रेस्ड नेचरल गैस (CNG) और पाइप्ड नेचरल गैस (PNG) की कीमतों में बड़ी कटौती कर दी। IGL की ये नई दरें रविवार (4 अक्टूबर 2020) की सुबह 6 बजे से लागू हो गई।
IGL द्वारा की गई इस कटौती का लाभ दिल्ली और उसके आस-पास के शहरवासियों को मिलेगा। प्राकृतिक गैस के दामों में की गई 25 प्रतिशत कटौती की वजह से CNG और PNG की कीमत कम की गई है।
दिल्ली में अब CNG के भाव 1.53 रुपए कम किए गए, अब यह 42.70 रुपए प्रति किलो पर उपलब्ध है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबद में इसकी कीमतों में 1.70 रुपए कमी हुई और अब यह 48.38 रुपए प्रति किलो पर उपलब्ध है। मुजफ्फरनगर में इसकी कीमत 56.55 रुपए प्रति किलो हो गई है। इसके अलावा करनाल और कैथल में अब यह 50.68 रुपए प्रति किलो पर बिक रही है। रेवाड़ी और गुरुग्राम में CNG की कीमत अब 53.20 रुपए प्रति किलो हो गई है। कानपुर जिले में यह 59.80 रुपए प्रति किलो बिकेगी।