प्रभारी सीएमओ रहे कुलदीप किंशुक के 56 बैंक खातों में मिले 2.62 करोड़ रुपये

भ्रष्टाचार के मामले में लोकायुक्त पुलिस की जांच के घेरे में आए बड़नगर के प्रभारी सीएमओ रहे कुलदीप किंशुक के सभी 56 बैंक खातों की जानकारी जांच अधिकारियों को मिल गई है। इन बैंक खातों में 2.62 करोड़ रुपये जमा मिले हैं। अब जांच अधिकारी किंशुक की बेनामी संपत्ति के बारे में पता लगा रहे हैं। आफिसरों का कहना है कि उसके खिलाफ फर्जी फर्म बनाने को लेकर धारा 420 के तहत भी केस दर्ज किया जा सकता है।
बता दें कि बीते 15 सितंबर को लोकायुक्त पुलिस ने बड़नगर के प्रभारी सीएमओ रहे कुलदीप किंशुक के बड़नगर, माकड़ोन व उज्जैन स्थित निवास पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापा मारा था। पुलिस को जांच में 56 बैंक खातों की जानकारी मिली थी। इन खातों में कितनी राशि जमा है, इसके लिए बैंकों को पत्र लिखकर जानकारी मांगी गई थी। सोमवार तक सभी बैंकों ने जानकारी दे दी है। कुल 2.62 करोड़ रुपये बैंक खातों में जमा मिले हैं। अब अफसर बैंक खातों की ट्रांजेक्शन डिटेल भी निकलवा रहे हैं।