Now Reading
भारत में कमजोर पड़ रहा कोरोना, रिकवरी रेट 100% बढ़ा

भारत में कमजोर पड़ रहा कोरोना, रिकवरी रेट 100% बढ़ा

भारत में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े बताते हैं कि बड़ी संख्या में मरीज इस बीमारी को मात भी दे रहे हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने की तुलना में सितंबर में रिकवरी रेट 100 फीसदी बढ़ा है। वहीं, अब तक सामने आए कुल मरीजों में से 82 फीसदी स्वस्थ्य हो चुके हैं। बता दें, देश में कुल मरीजों का आंकड़ा साठ लाख के पार हो गया है। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 10 लाख से कम है। जिन राज्यों में पहले कोरोना तेजी से फैल रहा था, वहां अब राहत के संकेत मिल रहे हैं। मसलन दिल्ली में सोमवार को 1984 नए मामले सामने आए जो कि करीब एक महीने में सबसे कम हैं।

इस बीच, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार के अधिवक्ता से आईसीएमआर (भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद) के मास्क की गुणवत्ता की जानकारी मांगी है। पूछा कि कोरोना वैक्सीन परीक्षण किस तरीके तथा कितने समय में पूरा कर लिया जाएगा। कोर्ट ने यह आदेश एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए दिया है

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top