कोरोना संकट ने परिवार के सदस्यों को करीब लाने का काम किया: PM Modi

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा कि कोरोना के इस कालखंड में पूरी दुनिया अनेक परिवर्तनों के दौर से गुजर रही है। आज, जब दो गज की दूरी एक अनिवार्य जरूरत बन गई है, तो इसी संकट काल ने, परिवार के सदस्यों को आपस में जोड़ने और करीब लाने का काम भी किया है।पीएम मोदी ने बताया कि तीन-चार साल पहले महाराष्ट्र में फल और सब्जियों को APMC के दायरे से बाहर कर दिया गया था। इस बदलाव ने कैसे महाराष्ट्र में फल और सब्जी उगाने वाले किसानों की स्थिति बदली, इसका उदाहरण हैं श्री स्वामी समर्थ फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड। ये किसानों का समूह है। ग्रामीण युवा, सीधे बाजार में, खेती और बिक्री की प्रक्रिया में शामिल होते हैं। इसका सीधा लाभ किसानों को मिलता है। पुणे और मुंबई में किसान साप्ताहिक बाजार चला रहे हैं। इन बाजारों में, लगभग 70 गांवों के साढ़े चार हजार किसानों का उत्पाद सीधे बेचा जाता है, इस प्रक्रिया में कोई बिचौलिया नहीं होता है।
पश्चिम अफ्रीका के एक देश माली में सेदु देम्बेले रहते हैं। वे एक पब्लिक स्कूल में शिक्षक है और बच्चों को इंग्लिश, संगीत, पेंटिंग सिखाते हैं। उन्हें माली के हिंदुस्तान बाबू के नाम से भी पहचाना जाता हैं और उन्हें इस पर गर्व हैं। वे हर रविवार को दोपहर में रेडियो पर एक घंटे का कार्यक्रम प्रस्तुत करते हैं। इस कार्यक्रम का नाम है Indian Frequency on Bollywood Songs. वे पिछले 23 साल से इस कार्यक्रम को पेश कर रहे हैं।