वरिष्ठ पत्रकार दिनेश चंद्र वर्मा का निधन, सीएम शिवराज ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
September 26, 2020

भोपाल। विदिशा के वरिष्ठ पत्रकार दिनेश चंद्र वर्मा का लंबी बीमारी के बाद आज भोपाल में निधन हो गया है. पत्रकार वर्मा के निधन पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर वरिष्ठ पत्रकार को श्रद्धांजलि दी है. वरिष्ठ पत्रकार दिनेश चंद्र वर्मा के बेटे पवन वर्मा भी भोपाल के एक स्थानीय अखबार में वरिष्ठ संवाददाता के रूप में कार्यरत हैं.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा है कि, पवन वर्मा के पूज्य पिताजी और वरिष्ठ पत्रकार दिनेश चंद्र वर्मा के दुःखद निधन का समाचार मिला, मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह दिवंगत आत्मा को शांति दें, और उनके परिजनों को इस दुःख को सहने की शक्ति दें.