ग्लोबल बायो फ्यूल फेक्ट्री में आग लगने से हुआ लाखो का नुकसान
September 22, 2020

मुरैना
मुरैना बानमौर पुराने टायरों से तेल निकालने वाली फैक्ट्री में लगी आग पर आधा दर्जन दमकल ने काबू पाया तब तक लाखो का नुकसान हो गया । हालांकि कोई जन हानि नहीं हुई मौके पर प्रशासन व पुलिस के अधिकारी पहुंच गये थे मुरैना के बानमौर औद्योगिक क्षेत्र में संचालित ग्लोबल बायो फ्यूल फैक्ट्री में आग लग गयी यह आग तपे हुये तारों को पुराने टायरों के पास रखने के कारण लग गयी थी फैक्ट्री प्रबंधन की सूचना पर पहुंची बानमौर नगरीय निकाय की दमकल से आग पर काबू नही पाया जा सका तब ग्वालियर मुरैना तथा भिण्ड के मालनपुर से दमकल मंगाई गयी । जिससे आग पर काबू पाया गया पुराने टायर भी धूं धूं कर जल गए वहीं आगजनी से लाखो रूपये का नुकसान बताया जा रहा है ।