जबलपुर। बॉलीवुड एक्टर और कांग्रेस नेता अजय सिंह के बेटे अरुणोदय सिंह की पत्नी ली एनी एल्टन ने कुटुंब न्यायालय के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी है. जून 2019 में बॉलीवुड एक्टर अरुणोदय सिंह ने भोपाल जिला अदालत में तलाक के लिए अर्जी लगाई थी. जिस अर्जी को उनकी पत्नी ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है.
जो दस्तावेज कार्ट में पेश किए गए हैं, उसके आधार पर दोनों की बीच के विवाद की वजह उनका पालतू कुत्ता है. बता दें, अरुणोदय सिंह के पास पहले से ही एक डॉगी था और फिर उनकी पत्नी ली एनी एल्टन एक दूसरा डॉगी ले आईं, जिसके बाद दोनों कुत्तों के बीच अक्सर लड़ाई होने लगी. कुत्तों की लड़ाई पति-पत्नी के बीच पहुंच गई, जिसके चलते ली एनी एल्टन कनाडा वापस चली गईं.