Now Reading
टिकिट का पिटारा खुलते ही कांग्रेस में निकलने लगीं विद्रोह की चिंगारियां

टिकिट का पिटारा खुलते ही कांग्रेस में निकलने लगीं विद्रोह की चिंगारियां

 

ग्वालियर । मप्र कांग्रेस कमेटी ने अपने सोलह उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए । इनमे से ग्वालियर चम्बल के भी अनेक नाम है । हालांकि राजनीतिक प्रेक्षको के अनुसार कांग्रेस का चयन बेहतर है लेकिन सूची आने के बाद कांग्रेस में विरोध ही नही विद्रोह के स्वर मुखर होने लगे है ।
कांग्रेस द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार गोहद सुरक्षित सीट से मेवाराम जाटव को टिकिट दिया गया है । जाटव दो बार पहले भी चुनाव लड़कर हार चुके है बावजूद इसके कांग्रेस ने एक बार फिर उन्ही पर दांव खेलने का निर्णय लिया । लेकिन कांग्रेसियों को पार्टी का निर्णय रास नही आया  ।  यहां से कांग्रेस के तीन प्रमुख दावेदार थे । बाकी दो राम नारायन हिन्दोलिया और श्री देसाई । ये दोनों टिकिट न मिलने से नाराज़ है जिनमे से हिन्दोलिया ने तो विद्रोह ही कर दिया । उन्होंने कल लखनऊ जाकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव से भेंट की और सपा से चुनाव लड़ने का ऐलान भी कर दिया । जिला कांग्रेस ने उन्हें फटाफट पार्टी से निकाल भी दिया।
ऐसे ही विद्रोह के स्वर भांडेर,अम्बाह और दिमनी में भी सुनाई दे रहे है । इन स्वरों को खामोश कर इन्हें पार्टी के काम में लगाना जरूरी है क्योंकि कांग्रेस के लिए लोगो को संतुष्ट करना कठिन चुनौती है ।
View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top