Now Reading
सारंग ने ग्वालियर में कोरोना केस बढ़ने की वजह पॉलिटकल मूवमेंट को मानने से इनकार किया

सारंग ने ग्वालियर में कोरोना केस बढ़ने की वजह पॉलिटकल मूवमेंट को मानने से इनकार किया

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पॉलिटिकल मूवमेंट बढ़ने के साथ कोरोना के केस में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हुई है। भाजपा ने 20 दिन के अंदर ग्वालियर-चंबल इलाके में 20 से ज्यादा रैलियां कीं, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए। इसकी शुरुआत 22 से 24 अगस्त को ग्वालियर भाजपा के मेगा शो (सदस्यता अभियान) से शुरू हुई थी, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना नियमों को दरकिनार किया गया। हालांकि प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ऐसा नहीं मानते हैं। उनका कहना है कि पॉलिटिकल मूवमेंट की वजह से ग्वालियर में केस नहीं बढ़े हैं। हमारे सामने मरीजों की संख्या ज्यादा आने के कोई तथ्य भी नहीं है।

विश्वास सारंग ने सोमवार को कहा कि अनलॉक होने के बाद कोरोना के केस ज्यादा बढ़े हैं। इसकी वजह ये है कि लोगों का मिलना-जुलना बढ़ गया है। सारंग ने कोरोना मरीजों की पॉजिटिविटी रेट बढ़ने पर कहा कि जब टेस्ट ज्यादा होंगे तो संख्या बढ़ेगी। पर यह बात जरूर है पूरी दुनिया में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। अनलॉक के बाद लोगों के मिलने जुलना ज्यादा है, इसलिए संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ गई है। मध्य प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी को लेकर सारंग ने कहा कि मुख्यमंत्री ने औद्योगिक ऑक्सीजन को मेडिकल ऑक्सीजन में परिवर्तित करने का पूरी तरह निर्णय लिया है।

ग्वालियर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेकाबू है। यहां पर हर रोज 150-200 नए केस आ रहे हैं। बीते 6 दिनों में ग्वालियर में 2 बार 200 से ज्यादा केस मिले हैं। अब तक 7640 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, 83 मरीजों की मौत हो गई है। कुल 5472 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। जबकि 2085 एक्टिव केस हैं। इसके बाद भी सरकार को नहीं लग रहा है कि यहां पर कोरोना केस बढ़ रहे हैं। 8 सितंबर को 107, 9 को सितंबर को 204, 10 सितंबर को 184, 11 सितंबर को 188, 12 सितंबर को 207 और 13 सितंबर यानि रविवार को 156 केस सामने आए हैं।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top