Now Reading
शहर के बीचों बीच से व्यापारी का अपहरण

शहर के बीचों बीच से व्यापारी का अपहरण

भिंड, 13 सितंबर। बीती शाम 7:30 बजे शहर के बीचोबीच वीरेंद्र नगर से व्यापारी प्रेम गुप्ता का बदमाशों ने अपहरण कर लिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात बदमाश टवेरा गाड़ी में व्यापारी प्रेम गुप्ता को जबरदस्ती डाल कर ले गए। पुलिस अपह्त की तलाश में जुटी है। आसपास के नाको पर पुलिस ने चेकिंग बढ़ाई। पुलिस सीसीटीवी खंगाल कर मामले की छानबीन कर रही है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के लश्कर रोड स्थित वीरेंद्र नगर में प्रेम गुप्ता का निवास है एवं उनकी दुकान हाउसिंग कॉलोनी में है जहां से वह शाम को 7:30 बजे अपने घर आ रहे थे 4 दिन पहले वह जयपुर से अपने इलाज के सिलसिले में गए थे रास्ते में आते हुए उन्होंने दवाई खरीदी जिन्हें बदमाशों ने छीन कर फेंक दिया और प्रेम गुप्ता को टवेरा गाड़ी में डालकर ले गए। घटना की खबर मिलते ही सारे शहर में भय और सनसनी फैल गई। व्यापारी एकत्रित होकर सिटी कोतवाली पहुंचे वहां भिण्ड विधायक संजीव सिंह कुशवाहा भी पहुंच गए।
बताया जाता है कि प्रेम गुप्ता बहुत सीधे स्वभाव के हैं और उनका किसी से झगड़ा नहीं है एवं व्यापारी होने के नाते उनका कोई विवाद भी नहीं है ऐसे में उनका अपरहण चिंता का विषय है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top