जॉइंट कलेक्टर की निःशुल्क कोचिंग पढ़कर यूपी में बन गए डिप्टी कलेक्टर

*ग्वालियर के शैलेश बने उत्तर प्रदेश में डिप्टी कलेक्टर*
*अग्निहोत्री क्लासेस से की निशुल्क पढ़ाई*
ग्वालियर, 11 सितंबर। उत्तर प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षा के आज इंटरव्यू के परिणाम घोषित कर दिए गए। जिसमें ग्वालियर के शैलेश कुमार दुबे ने 47 वा स्थान पाकर डिप्टी कलेक्टर पद प्राप्त किया है।
इंडिया शाम तक से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि उन्होंने चेन्नई की एस आर एम यूनिवर्सिटी से एक संस्थान से बायोप्रोसेस इंजीनियरिग में बीटेक किया उसके बाद 4 साल तक एक विप्रो आईटी कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में काम किया । और मार्च 2015 में अपना लक्ष्य निर्धारित कर नौकरी छोड़ दी। तब से लगातार सिविल सर्विस के लिए प्रयास करते हुए चौथे प्रयास में सफलता पाई। अपनी सफलता के लिए ग्वालियर में डिप्टी कमिश्नर वी वी अग्निहोत्री के संस्थान अग्निहोत्री क्लासेस को देते हुए उन्होंने कहा कि सर के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को निशुल्क पढ़ाई में मदद दी जाती है सर के यहां मैंने अपनी राइटिंग स्किल मैं सुधार किया और जीके की तैयारी की एवं अपने इच्छुक विषय की तैयारी घर पर और लाइब्रेरी में की। मेरे पिता एयरपोर्ट से रिटायर हैं और माता ग्रहणी है अभी आगे मैं यूपीएससी की तैयारी करूंगा जिससे आईएएस बनकर देश की सेवा और भी अच्छी प्रकार से कर सकता हूं