Now Reading
भिंड जिले के गाँव का बेटा पहली ही बार मे बन गया पीसीएस अफसर

भिंड जिले के गाँव का बेटा पहली ही बार मे बन गया पीसीएस अफसर

चंदूपुरा गांव के आशीष प्रथम प्रयास में ही यूपीपीएससी फाइट करके बने असिस्टेंट कमिश्नर

भिण्ड, 11 सितंबर। चंदूपुरा गांव के बीहड़ सेनिकलकर एक नवयुवक असिस्टेंट कमिश्नर की ऊंचाइयों को छू गया। जब दिल में आग लगी हो और आसमान छूने की मंशा हो तो परिस्थितियां और बाधाएं मायने नहीं रखती, ऐसा ही साबित करके दिखाया है चंदू पुरा गांव के आशीष बसेड़िया ने। आशीष ने उत्तर प्रदेश राज्य सेवा आयोग की परीक्षा में प्रथम प्रयास में ही असिस्टेंट कमिश्नर पद को प्राप्त किया है। आशीष ने *इंडिया शाम तक* को बताया की अपनी पूरी पढ़ाई के दौरान चंदूपुरा से भिण्ड तक साइकिल से आना- जाना किया है। साल 2013 में कक्षा 12 में मुन्नालाल विद्यालय में पढ़ते हुए आशीष ने मध्य प्रदेश की प्रवीण सूची में स्थान पाया था। उसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से भूगोल में बीए ऑनर्स किया। आशीष अपनी प्रेरणा स्वामी विवेकानंद को बताते हैं कहते हैं मेरा शुरू से ही प्रशासनिक अधिकारी बनने का लक्ष्य था, अतः पढ़ाई के दौरान प्रतियोगी परीक्षा पत्रिकाओं को पढ़ना और उन से प्रेरित होकर निरंतर पढ़ाई की ओर ध्यान देना यही मेरी दिनचर्या थी । आशीष कहते हैं कि मैंने स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा प्राप्त की है वह कहते हैं उठो जागो और जब तक लक्ष्य प्राप्त ना हो जाए तब तक न रुको। अतः मेरा लक्ष्य भी मुझे प्राप्त नहीं हुआ है मैं संघीय लोक सेवा आयोग की परीक्षा में आईएएस बन कर समाज की और देश की सेवा करना ही मेरा लक्ष्य है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top