नहीं थम रहा रेत का अवैध व्यापार

लहार में रेत से भरा ट्रेक्टर-ट्रॉली जब्त, एक के विरुद्ध मामला दर्ज
भिण्ड, 11 सितम्बर। एक और लहार विधायक डॉक्टर गोविंद सिंह पूरे अंचल में रेत के अवैध खनन को लेकर नदी बचाओ सत्याग्रह पद यात्रा निकाल रहे हैं वही उन्हीं की विधानसभा लहार थाना क्षेत्रांतर्गत महाराणा प्रताप चौराहे से पुलिस ने रेत से भरे स्वराज ट्रेक्टर को जब्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 379, 414 भादवि, 53(क) खनिज गोड़ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर में रेत से भरा हुआ नीले रंग का 744 स्वराज ट्रेक्टर ट्रॉली में रेत भरकर जा रहा था, तभी गस्त के दौरान पुलिस ने उसे रोका और कागजात मांगे, तो ट्रेक्टर चालक नहीं दे सका। पुलिस ने ट्रेक्टर-ट्रॉली को मय रेत के जब्त कर थाने में रखवाकर आरोपी सुनील उर्फ सनोज सिंह राजावत पुत्र बुद्धसिंह राजावत उम्र 30 साल निवासी ग्राम अजनार के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है