Now Reading
अनूपपुर, शिवपुरी, भिंड, देवास, इंदौर जिलों में भी मिला पोल्ट्री ग्रेड का चावल

अनूपपुर, शिवपुरी, भिंड, देवास, इंदौर जिलों में भी मिला पोल्ट्री ग्रेड का चावल

बालाघाट और मंडला के बाद प्रदेश के अनूपपुर, शिवपुरी, भिंड, देवास और इंदौर जिले की राशन दुकानों पर भी पोल्ट्री ग्रेड (मुर्गी आहार योग्य) का चावल पाया गया है। भारतीय खाद्य निगम की जांच में 16 नमूने और अमानक पाए गए हैं। यह चावल मनुष्यों के खाने योग्य नहीं है। प्रदेश में अभी तक गोदामों से चावल के डेढ़ हजार से ज्यादा नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।

इनकी केंद्र सरकार की प्रयोगशाला में जांच कराई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक भारतीय खाद्य निगम की प्रयोगशाला में जैस-जैसे नमूनों की जांच होती जा रही है, वैसे-वैसे रिपोर्ट राज्य नागरिक आपूर्ति निगम को भेजी जा रही है। 559 नमूनों की जांच कर प्रारंभिक रिपोर्ट भेजी गई है। इसमें से 16 नमूने पोल्ट्री ग्रेड के पाए गए हैं।

यह चावल मनुष्यों के खाने के योग्य नहीं है। ऐसा ही मामला केंद्र सरकार की जांच में बालाघाट और मंडला में सामने आया था। इसके बाद पूरे प्रदेश से भारतीय खाद्य निगम और राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के संयुक्त दल बनाकर चावल के नमूने (सैंपल) लिए गए।

निगम के अधिकारियों का कहना है कि जिस चावल के भंडार का नमूना लिया जाता है, वह अधिकतम 160 टन का होता है। बताया जा रहा है कि शिवपुरी, भिंड, देवास और इंदौर के गोदामों में चावल बालाघाट, मंडला, अनूपपुर, जबलपुर, कटनी आदि क्षेत्रों से ही पहुंचा है। इसे सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वितरित किया जाना था।

घटिया लौटाएंगे, अच्छा चावल बांटा जाएगा

अधिकारियों के अनुसार अब यह पता लगाया जाएगा कि किस मिलर ने घटिया चावल की आपूर्ति की थी। उस मिलर को यह चावल वापस लौटाया जाएगा। वहीं, जिन चावल के नमूने गुणवत्तायुक्त पाए गए हैं, उनका वितरण शुरू किया जाएगा। इसके लिए नागरिक आपूर्ति निगम सभी जिलों को दिशा-निर्देश जारी कर रहा है। दरअसल, प्रदेश में पीडीएस के तहत गेहूं और चावल हर माह वितरित होता है। जांच के चलते अभी चावल वितरण पर रोक है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top