शिवपुरी के गांव में निकला मगरमच्छ, लोगों ने पकड़कर पेड़ से बांधा

शिवपुरी। जिले के मुहारिकला गांव में गुरुवार सुबह 5 बजे एक घर के पीछे स्थित नाले में मगरमच्छ निकल आया। ग्रामीणों ने देखा तो हलचल मच गई। फिर हिम्मत करके मगरमच्छ को पकड़ा और घर के पास शीशम के पेड़ से बांध दिया। उसे सबसे पहले मकान मालिक हरदास लंगरोया ने देखा था, इसकी जानकारी उन्होंने ग्रामीणों को दी। जिन्होंने साहस दिखाकर उसे पकड़कर पेड़ से बांध दिया। मगरमच्छ 3 से 4 फीट लंबा है, ग्रामीणों से मिली सूचना के बाद वन विभाग की टीम वहां पहुंची और उसे ट्रैक्टर ट्रॉली में लेकर माताटीला बांध के पानी में छोड़ने के लिए ले गई।
जब तक वन टीम आई ग्रामीण मगरमच्छ की पूछ पकड़कर उससे खेलते रहे। बता दें कि शिवपुरी जिले में मगरमच्छ बड़ी संख्या में मौजूद हैं। जो पहले भी लोगों के घर आंगन तक पहुंच जाते रहे हैं। शिवपुरी नगर में भी कई बार मगरमच्छ ने घरों तक दस्तक दी है। एक बार चिंताहरण मंदिर के सामने एक घर के आंगन में सो रहे परिवार के सदस्य की खटिया के नीचे आधीरात को मगरमच्छ जा पहुंचा था। जिसे पास में सो रहे स्वजन ने देखकर चुपचाप पकड़ा फिर पेड़ से बांध दिया था, जिसे सुबह वन विभाग की टीम लेकर गई। गत दिनों स्टेडियम के पास बीच सड़क पर एक बड़ा मगरमच्छ देखा गया था लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। नगर के चांदपाठा झील में सैकड़ों मगरमच्छ हैं