डंपर की टक्कर से बाइक सवार की मौत
September 7, 2020

श्राद्ध में शामिल होकर लौट रहा था।*
भिंड! सिटी कोतवाली अंतर्गत डायवर्सन रोड पर, गिरगिट पुलिया के पास रविवार रात 8:00 बजे पीछे से आते हुए एक डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना कारक डंपर पुलिस ने पकड़ लिया है। हालांकि चालक फरार हो गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 36 वर्षीय जितेंद्र उर्फ बाबू जाटव पुत्र संतोष कुमार जाटव निवासी भदवासरबन कुसना जिला इटावा यूपी का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार वह भिंड स्थित जामना रोड पर अपने किसी रिश्तेदार के श्राद्ध में शामिल होकर भिंड से बाइक दुआरा इटावा जा रहा था। तभी यह घटना घटित हुई। पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप, मर्ग कायम कर चालक की तलाश शुरू की।