पति ने कुल्हाड़ी मारकर की पत्नी की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

भोपाल। बैरसिया इलाके में स्थित वार्ड 12 में सोमवार सुबह नौ बजे एक महिला की उसके पति ने सिर पर कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। हत्या का कारण चरित्र संदेह बताया गया है। पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में ले लिया है। बैरसिया थानाप्रभारी कैलाश नारायण भारद्वाज ने बताया कि बैरासिया के वार्ड 12 के लोहपीठा मोहल्ले में रहने वाली 32 वर्षीय अनीता वंशकर का अपने पति बलवीर वंशकर से सुबह से ही झगड़ा हो रहा था।
आरोपित बलवीर अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था। विवाद में आरोपित बलवीर ने घर में रखी कुल्हाड़ी उठाकर अनीता के सिर पर मार दी। इस हमले में अनीता की मौत हो गई। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित पति बलवीर को हिरासत में ले लिया और पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भिजवाया है। टीआई केएन भारद्वाज का कहना है कि हत्या का मामला दर्ज किया जा रहा है।