Now Reading
नदी बचाओ सत्याग्रह पदयात्रा को समर्थन देने पहुंचे विवेक तंखा

नदी बचाओ सत्याग्रह पदयात्रा को समर्थन देने पहुंचे विवेक तंखा

*सिंध नदी का पूजन करके प्रारंभ हुई द्वितीय दिवस की यात्रा

भिण्ड, 6 सितंबर। पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह के नेतृत्व में चल रही नदी बचाओ सत्याग्रह पदयात्रा आज सुबह सात बजे पर्राइच में सिंध नदी की आरती करके यात्रा प्रारंभ हुई।
पदयात्रा के द्वितीय दिन सुबह-सुबह उस समय व्यवधान उत्पन्न हो गया जब डॉक्टर गोविंद सिंह को सूचना मिली कि उनकी छोटी बहन श्रीमती विमला जादोन का ग्वालियर में निधन हो गया है इस अवसर पर लोगों ने डॉ गोविंद सिंह को यात्रा को एक दिन के लिए स्थगित कर देने का परामर्श भी दिया पर डॉ सिंह ने कहा कि यह सत्याग्रह नदियों के अस्तित्व के लिए है अतः इसे जारी रखा जाएगा। सूचना मिलते ही श्रीमती विमला जादौन के पुत्र और डॉ गोविंद सिंह के भांजे डॉ अमित जादौन अंतिम संस्कार के लिए ग्वालियर के लिए निकल दिए ।
रास्ते में ग्रामीणों द्वारा यात्रा को समर्थन और पद यात्रियों का स्वागत सम्मान किया जाता है।
इस मुहिम को समर्थन देने के लिए राज्यसभा सदस्य विवेक तंखा अमायन पहुंच गए हैं जहां से वह इस यात्रा में शामिल होकर पद यात्रियों के साथ चलेंगे।
पदयात्रा में आज धर्मेंद्र सिंह भदौरिया(पिंकी) अध्यक्ष मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड, राजाबाबू सेंगर,रणवीर सिंह भदौरिया, रमा कौरव दबोह, संदीप मिश्रा, शेखर शुक्ला, देवाशीष जरारिया, देवेंद्र शर्मा, गोपाल सिंह राजावत लारोल के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता डॉ गोविंद सिंह के नेतृत्व में चल रहे हैं।
रिपोर्ट – डॉ मनोज जैन

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top