मध्यप्रदेश में कोरोना अब सियासत से जुड़े लोगों को तेजी से अपनी चपेट में ले रहा है । मप्र कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और एपेक्स बैंक के पूर्व प्रशासक अशोक सिंह ,वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी और भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्ण मुरारी मोघे कोरोना संक्रमण के शिकार हो गए है
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक सिंह को कुछ दिनों से बुखार और बदन दर्द की शिकायत थी इसके बाद उन्होंने अपने को कोरेंटइन कर लिया था और बीते सप्ताह से किसी से नही मिले थे । शुक्रवार को उनका सेम्पल लिया गया । शनिवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आयी तो वे तत्काल भोपाल रवाना हो गए और आज सुबह वे चिरायु अस्पताल में भर्ती हो गए
श्री सिंह ने अपने समर्थकों मित्रो और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे अपना खायाल रखे । मेरा स्वास्थ्य निरंतर ठीक हो रहा है .
उधर कांग्रेस के ही एक वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी को कुछ दिनों से खांसी और गला खराब होने की शिकायत थी । आज उनका कोविड टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद वे भी चिरायु अस्पताल में भर्ती हो गए ।
उधर भाजपा के वरिष्ठ नेता ,पूर्व सांसद और पूर्व महापौर कृष्ण मुरारी मोघे भी संक्रमण की चपेट में आ गए ।
क्राइसेस मैनेजमेंट समिति के सदस्य हैं पूर्व महापौर श्री मोघे इंदौर के बाजार खुलवाने के मामले में बहुत सक्रिय थे । उन्होंने होम क्वॉरेंटाइन कर उपचार शुरू कर दिया है
गौरतलब है कि अंचल में उप चुनावो के मद्देनजर चुनावी गतिविधियां शुरू होने के बाद ग्वालियर अंचल ,इंदौर और भोपाल अंचल में नेताओ की सक्रियता बढ़ी तो कोरोना ने नेताओं को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया ।