ग्वालियर अंचल में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है । बीते सप्ताह से आंकड़ा तीन अंको से नीचे नही उतर पा रहा । आज फिर 188 नए संक्रमित केस निकले । तीन लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई । संक्रमितों की लगातार बढ़ती संख्या के चलते अब स्वास्थ्य सेवाएं चरमराने लगीं है ।