बस और ट्रक की टक्कर में 6 मजदूरों की मौत
September 5, 2020

रायपुर। Raipur Road Accident छेरीखेड़ी के पास देर दरा एक बस और ट्रक की टक्कर में बस में सवार 6 मजदूरों की मौत हो गई। हादसे में 12 से ज्यादा मजदूर गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक बस बिहार से करीब 50 मजदूरों को लेकर गुजरात जा रही थी। इसी दौरान यह हादसा हो गया। बस का एक तरफ का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इसी ओर बैठे लोग हादसे का शिकार हो गए। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया।