Now Reading
*डॉ गोविंद सिंह ने प्रारंभ की नदी बचाओ पदयात्रा*

*डॉ गोविंद सिंह ने प्रारंभ की नदी बचाओ पदयात्रा*


भिण्ड, 5 सितम्बर। लहार के विधायक और पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने लहार से आज नदी बचाओ पदयात्रा की शुरुआत की।
ज्ञात रहे कि डॉ गोविंद सिंह पूर्व से नदी एवम रेत को लेकर काफी समय से मुखर हो चुके है। कांग्रेस सरकार में भी उन्होंने रेत खनन न रोक पाने को लेकर विवशता जाहिर की थी। पदयात्रा को पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया। आज यात्रा पर्राइच पहुंच कर विश्राम करेगी। बताया जाता है कि पर्राइच की खदान डॉ गोविन्द सिंह के परिजनों द्वारा ही संचालित की जा रही है।
उधर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष एवम नएनवेले भाजपा नेता डॉ रमेश दुबे ने इस यात्रा की मंशा पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया है कि यह नदी नही अपना रेत का कारोबार बचाने के लिए पदयात्रा की जा रही है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top