बुंदेलखंड के लोकगायक देशराज पटेरिया का निधन

बुंदेलखंड के लोकगायक देशराज पटेरिया का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्होंने आल्हा उदल और हरदौल की कथा सहित बुंदेली लोकगीतों को जन-जन तक पहुंचाया। देशराज पटेरिया के निधन की सूचना सामने आने के बाद उन्हें चाहने वालों में शोक है।
सागर में सड़क दुर्घटना में देवरी भाजपा नेता तेजी सिंह राजपूत की मौत
सागर में भोपाल-सागर मार्ग पर रायसेन के पास सड़क दुर्घटना में देवरी के भाजपा नेता तेजी सिंह राजपूत की मौत हो गई। पिछले विधानसभा चुनाव में वे भाजपा की ओर से उम्मीदवार थे।
इंदौर के बीआरटीएस पर चलने वाली आई बस सेवा पांच महीने के बाद आज से फिर से शुरू
इंदौर के बीआरटीएस पर चलने वाली आई बस सेवा पांच महीने के बाद आज से फिर से शुरू हो गई है। चलाने से पहले बसों और स्टाफ को सैनिटाइज किया गया है। बसों में शारीरिक दूरी का पूरी तरह से ध्यान रखा जाएगा, इसके साथ ही किराया भी पहले की तरह ही रखा गया है। बस में बैठने से पहले यात्रियों के हाथों को सैनिटाइज करवाया जा रहा है।