लूट की नियत से आये बदमाशों की फायरिंग, आरोपी मौके से फरार
September 4, 2020

भिंड । शुरूवार की दोपहर बजरिया में संचालित यादव डॉट कॉम पर आधा दर्जन लोग बाइक पर सवार होकर आए और दादागीरी कर पैसे मांगने लगे। दुकानदार ने पैसा नहीं दिया तो असामाजिक तत्वों ने फायरिंग कर मौके से भाग निकले। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मामला जांच में ले लिया है।
बाजू मोहल्ला निवासी फरियादी दीपक यादव पुत्र स्वर्गीय नरेश यादव ने सिटी कोतवाली पुलिस को दिए लिखित शिकायत आवेदन में कहा है कि दोपहर बारह बजे करीब छह सात लोग लूट के इरादे से बाइक पर सबार हो कर आए वह लोग कट्टा लिए हुए थे और रुपए मांगने लगे तभी मैंने रुपए देने से मना कर दिया। इसी पर युवक मारपीट पर उतर आए और जान से मारने की धमकी देकर हवा में फायर कर भाग निकले।बरहाल पुलिस ने आवेदन लेकर मामला जांच में ले लिया है।