रिया चक्रवर्ती के घर पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का छापा

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स एंगल के चलते नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने शुक्रवार सुबह एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के घर पर छापा मारा है। एनसीबी की बड़ी टीम एक महिला अधिकारी के साथ सुबह 6.40 बजे रिया चक्रवर्ती के घर पर पहुंची। जानकारी के अनुसार रिया चक्रवर्ती के laptop को खंगाला जा रहा है। डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई चल रही है। मुंबई पुलिस के अधिकारी भी रिया चक्रवर्ती के घर पर मौजूद है। NCB की टीम ने सुशांत राजपूत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा के घर पर छापेमारी की और इसके बाद एनसीबी की टीम सैमुअल मिरांडा को अपने साथ ले गई।
NCB की टीम ने सैमुअल मिरांडा के घर पर भी छापा मारा है। सैमुअल के घर एनसीबी की 6 सदस्यीय टीम पहुंची। उनके घर पर सर्च ऑपरेशन किया। मुंबई पुलिस के जवान भी घर के बाहर मौजूद थे। एनसीबी की टीम सैमुअल को अपने साथ ले गई। अब एनसीबी के ऑफिस में सैमुअल मिरांडा से पूछताछ की जाएगी।
बता दें, सुशांत सिंह राजपूत केस में उस समय बड़ा मोड़ आया जब रिया चक्रवर्ती पर आरोप लगे कि वह और उसका भाई शौविक चक्रवर्ती ड्रग्स के चक्कर में हैं। रिया चक्रवर्ती के कुछ कथित व्हाट्सऐप चैट से पता चला कि उसने ही सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स दी थी। रिया ने एक इंटरव्यू में कहा था कि सुशांत ड्रग्स लेते थे। यह बात सुशांत की बहनों को रास नहीं आई। इसके बाद ही पूरे मामले में एनसीबी ने जांच शुरू की थी। सीबीआई और ईडी के बाद यह तीसरी एजेंसी है, जो जांच में जुटी है। टीवी चैनलों के मुताबिक, सीबीआई को सुशांत सिंह केस में अब तक कोई बड़ी कामयाबी हासिल नहीं हुई है, लेकिन ड्रग्स केस में रिया और उसका भाई फंस सकते हैं।