संगठन के मंदिर में नतमस्तक होने आया हूं, मुखर्जी भवन पहुंचने पर बोले सिंधिया

ग्वालियर।
मुखर्जी भवन में संगठन मंत्री से मुलाकात के लिए पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मैं यहां पार्टी और संगठन के मंदिर में नतमस्तक होने आया हूं और यहां उपस्थित होना मेरा धर्म है एकाएक पार्टी कार्यालय पहुंचने पर उन्होंने कहा कि यहां आने का कोई पूर्व निर्धारित कार्यक्रम नहीं था लेकिन खुद की इच्छा अनुसार मैं यहां आया हूं।
आंगनबाड़ियों में अंडे बांटने के सवाल पर साधी चुप्पी
पत्रकारों ने जब उनसे इमरती देवी द्वारा आंगनबाड़ियों में अंडा वितरण की मांग किए जाने का सवाल किया तो उन्होंने कहा कि इमरती देवी प्रदेश सरकार में मंत्री हैं और मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं इसलिए सरकार से जुड़े कामों का कोई जवाब नहीं दे सकता हूं इतना जरूर कहूंगा की डबरा में काफी विकास कार्य कराए गए हैं और डबरा मेरी अंतरात्मा में बसता है।
कमलनाथ के ग्वालियर दौरे पर बोले उनके पास अब कुछ बचा नहीं
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आगामी ग्वालियर दौरे पर उन्होंने कहा कि उन्हें जो करना है वह करें राजनीति में सभी को अपना के अपनी बात कहने का अधिकार है लेकिन 15 महीने में वह जनता के सामने कोई शो नहीं कर पाए तो अब क्या सो करेंगे इसलिए उनके आने ना आने से कोई फर्क नहीं पड़ता है।