राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य के फोटोग्राफ पर मिला वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर ऑफ द ईयर पुरस्कार

*चंबल के लिए गौरवशाली खबर*
भिण्ड।
इस फोटोग्राफ में आप कितने घड़ियाल देख पा रहे हैं? एक सैकड़ा या इससे भी अधिक? इस फोटोग्राफ को विशेषज्ञ फोटोग्राफर धृतिमान मुखर्जी द्वारा कैप्चर किया गया था। राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य में लिये गए उनके इस शॉट को इस साल के वाइल्डलाइफ़ फ़ोटोग्राफ़र ऑफ़ द ईयर (WPY)प्रतियोगिता में पुरस्कार हेतु चुना गया है।
ज्ञात रहे मीठे पानी का घड़ियाल (गेवियलिस गैंगेटिकस) गंभीर रूप से खतरे में है । जहां एक बार यह पूरे दक्षिण एशिया में 20,000 से अधिक संख्या में पाए जाते थे। अब संभवत: 1,000 से कम वयस्क घड़ियाल बचे हैं।
इस फोटोग्राफ के बारे में धृतिमान मुखर्जी ने बताया की एक नर सात या आठ मादा के साथ मैटिंग करता है। इसके अलावा बच्चों के बचने की उम्मीद बहुत कम होती है बेस्ट होने तक बहुत अधिक संख्या में काल क़बलित हो जाते हैं। यद्यपि मीठे पानी के घड़ियाल बहुत शर्मीले होते हैं पर अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर आक्रामक हो जाते हैं यदि फोटोग्राफर थोड़ा और भी नहीं दिख जाता तो उसकी जान को खतरा हो सकता था।
नर घड़ियाल के थूथन पर एक घड़े के आकार का शानदार उभार होता है। राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य में वर्षों तक रिसर्च करने वाले डॉ ऋषिकेश शर्मा कहते हैं यह घड़े नुमा थूथन से नर विशेष प्रकार की आवाज निकालता है जिससे मादा मीटिंग के लिए आकर्षित होती है।
2020 वाइल्डलाइफ फ़ोटोग्राफ़र ऑफ़ द ईयर प्रतियोगिता के पुरस्कार 13 अक्टूबर को प्रदान किए जाएंगे। कोविड -19 के वैश्विक प्रभाव के कारण, पुरस्कार समारोह ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। तथा मेगन मैककुबिन के साथ जाने-माने टीवी प्रेजेंटर्स क्रिस पैकहम द्वारा होस्ट किया जाएगा।