सिंधिया ने कोरोना प्रोटोकॉल के साथ की बाबा मंसूर शाह की इबादत
September 3, 2020

सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज गुरुवार को ग्वालियर के गोरखी स्थित परिसर में बाबा मंसूर शाह के स्थान पर पूजा अर्चना की । सिंधिया परिवार में इनका दर्जा कुलगुरु का है ।
कहते है इनके आशीर्वाद से ही सिंधिया परिवार राजा बन सका । हर साल सिंधिया परिवार के मुखिया भारतीय वेशभूसा में यहां पूजा करते है । यहां ढोली बुआ महाराज कीर्तन करते है और मौजूद लोग पूजा की सफलता के बाद सिंधिया को बधाई देते है ।
आज भी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह पूजा की ।

खास बात ये रही कि सिंधिया हर साल की भांति परंपरागत लिवास धोती पहनकर तो गए ही साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल का भी उन्होंने पूरा ख्याल रखा ।वे पूरे समय मास्क लगाकर ही रहे है और मास्क के साथ ही उन्होंने इबादत की । उनके पहुचने से पहले मंदिर परिसर को सेनेटाइज़ भी कराया गया ।