हाई सेकेंडरी बिलाव स्कूल प्रांगण में, सरस्वती प्रतिमा का विधायक ने किया अनावरण

भिंड! हाई सेकेंडरी स्कूल बिलाव में एक सरस्वती प्रतिमा का किया विधायक ने अनावरण। जिसकी काफी समय से आवश्यकता महसूस की जा रही थी। प्रतिमा अनावरण में स्टॉप व आमजन का विशेष सहयोग रहा । बुधवार की सुबह जिसे स्कूल प्रांगण में स्थापित किया गया है। बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक ने बोलते हुए स्कूल में स्टाफ की मांग पर एक बाउंड्री वाल को इसी सप्ताह बनवाने का भी जिला शिक्षा अधिकारी को मौखिक आदेश कर दिया। जिसे जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा। इस दौरान प्राचार्य अजमेर सिंह कुशवाह, हेड मास्टर राजेंद्र सिंह गुर्जर व शिक्षक रामबरन शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। विधायक कुशवाह ने आगे कहा है। कि स्कूल प्रांगण में सरस्वती प्रतिमा का अनावरण करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है क्योंकि बच्चों में जो संस्कार पैदा होते है वो यहीं से होते हैं। हम पढ़ने अगर जाते हैं तो सबसे पहले हमें उस सरस्वती का स्मरण करना चाहिए। जिसकी कृपा से हम शिक्षा और संस्कार हासिल करते हैं। इस कार्य में लगभग आधा सैकड़ा से अधिक शिक्षक व आम लोगों ने आर्थिक सहयोग किया। जिसमे बीईओ उमेश सिंह भदोरिया, बीआरसी पंकज जयंत,एडीपीसी सत्यवान सिंह भदोरिया, सरपंच अभिलाष सिंह, शिक्षक संघ के अध्यक्ष आनंद भदोरिया,व गिरीश यादव ने विशेष सहयोग किया। इसके अलावा सुनील दोहरे, सीमा माझी, राजेंद्र यादव, दिनेश गोयल, अनिल सिंह सेंगर, कालीचरण जाटव, सुखबीर यादव, केशव सिंह, लोहिया, उपेंद्र सिंह कुशवाह मौजूद रहे।
,,,,,,,, हसरत अली