पति ने अपने इष्ट देवता को खुश करने के लिए पत्नी की चढ़ा दी बलि

सिंगरौली। बैढ़न कोतवाली क्षेत्र के शासन चौकी क्षेत्र बसौड़ा गांव में एक तांत्रिक ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर शव को पूजा घर में दफन कर दिया, इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. जानकारी के मुताबिक तांत्रिक अपनी पत्नी की हत्या कर उसके सिर को काटकर पूजा स्थल पर ही गड्ढा खोदकर गाड़ दिया. ये पूरी घटना बीती रात की बतायी जा रही है. आरोपी जब अपनी पत्नी का बलुआ से सिर काट रहा था तो उस समय उसके दोनों बेटे घटनास्थल पर आवाज सुनकर पहुंचे और दोनों ने अपनी मां का कत्ल होते देखा. जिसके बाद आरोपी का एक पुत्र घटनास्थल से भागा और गश खाकर घर के दरवाजे पर ही गिर गया, जबकि दूसरा बेटा घटनास्थल से थोड़ी दूर जाकर बेहोश हो गया.
होश आने के बाद बच्चों ने बताया कि हत्या के बाद उसके पिता ने शव का क्या किया, उन्हें नहीं मालूम. जब घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो चौकी प्रभारी भीपेन्द्र पाठक घटनास्थल पर पहुंचे, साथ ही बैढ़न कोतवाली प्रभारी अरुण पांडे और एसपी भी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने मिली जानकारी के अनुसार गड़े हुए शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी रात-दिन पूजा-पाठ करता था, कभी बकरी की बलि देता था तो कभी बकरे की. आरोपी ने सुअर तक की बलि दी है. इसी के चलते आरोपी अंधविश्वास के चक्रव्यूह में फंसकर अपने इष्ट देवता को खुश करने के चक्कर में अपनी ही पत्नी की बलि दे डाली. हत्या जैसी जघन्य घटना को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी फरार बताया जा रहा है. पुलिस हत्यारे पति की तलाश में जुट गई है.