Now Reading
ग्वालियर से बने बादलों ने राजधानी भोपाल को किया तरबतर

ग्वालियर से बने बादलों ने राजधानी भोपाल को किया तरबतर

भोपाल में तीन दिन धूप निकलने के बाद गुरुवार सुबह-सुबह बारिश हो गई। महज आधे घंटे में ही राजधानी में 1.1 मिमी पानी गिर गया। यह बारिश ग्वालियर से सतना की तरफ जा रही ट्रफ लाइन के कारण हुई। इसके साथ ही 1 जून से अब तक इस सीजन में कुल 1180 मिमी बारिश हो चुकी है। यह सामान्य से 268 मिमी अधिक है। अभी सीजन का एक महीना बचा हुआ है। दिन का अधिकतम पारा 33.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। यह सामान्य से करीब 4 डिग्री अधिक रहा। रात के तापमान में भी उछाल हुआ। यह सामान्य से एक डिग्री अधिक 23.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विभाग के अनुसार अभी तीन से चार दिन इसी तरह मौसम रहेगा। भोपाल में कुछ जगहों पर बौछारें पड़ने से लेकर भारी बारिश तक हो सकती है। यह बारिश दो कारणों से हो रही है। पहला ग्वालियर से एक ट्रफ लाइन सतना की तरफ जा रही है। ऐसे में उसके कारण ग्वालियर से लेकर सतना, भोपाल और इंदौर में बारिश हो रही है। दूसरा पंजाब में एक ट्रफ लाइन सक्रिय है। इसके कारण यहां पर उसका असर पड रहा है। अभी कम से कम दो से तीन दिन इसी तरह मौसम बना रहेगा।

मौसम विभाग के अनुसार भोपाल में बारिश का सीजन 1 जून से माना जाता है। यह सितंबर के अंत तक चलता है। एक जून से अभी तक 1180 मिमी बारिश हो चुकी है। ऐसे में अभी एक महीना शेष रह गया है। अभी एक से दो बार तेज बारिश आने की उम्मीद है। इस बार राजधानी में 23 दिन पहले ही औसत से ज्यादा बारिश हो चुकी है। यह स्थिति 13 साल बाद बनी है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top