दिलीप कुमार के एक और भाई का Covid-19 से निधन

महान एक्टर Dilip Kumar के एक और छोटे भाई का Covid-19 संक्रमण के चलते निधन को गया है। Dilip Kumar के छोटे भाई एहसान खान लंबे समय से Covid-19 से जूझ रहे थे। मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में बुधवार रात 11 बजे उनका निधन हो गया। इससे पहले दिलीप कुमार के एक और छोटे भाई असलम खान का भी पिछले दिनों Covid-19 की वजह से निधन हो गया था।
दिलीप कुमार के छोटे भाई एहसान खान का 90 साल की उम्र में निधन हुआ। वे कोरोना संक्रमण के अलावा दिल की बीमारी, हाइपर टेंशन और एल्जाइमर जैसी बीमारियों से भी पीड़ित थे। बता दें कि 12 दिन में दिलीप कुमार के परिवार में ये दूसरी मौत है। इससे पहले दिलीप कुमार के सबसे छोटे भाई असलम खान की 21 अगस्त को कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मौत हो गई थी। परिवार में दो सप्ताह के अंदर दूसरी मौत से गम का माहौल है।
दिलीप कुमार के भाइयों एहसान खान और असलम खान को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद 15 अगस्त को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। असलम और एहसान खान दोनों को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। इसके बाद दोनों को वेंटिलेटर पर रखा गया था। 21 अगस्त को असलम और अब 2 सितंबर को एहसान का निधन हो गया।