Now Reading
चीनी वाहनों ने फिर की भारत में घुसने की कोशिश, सेना की तैयारी देख भाग खड़े हुए

चीनी वाहनों ने फिर की भारत में घुसने की कोशिश, सेना की तैयारी देख भाग खड़े हुए

भारत से सटी सीमा पर चीन अपनी हरकतों से बाज नहींं आ रहा है। चीनी सेना ने मंगलवार रात लगातार तीसरे दिन भारत सीमा में घुसने की कोशिश की, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया। भारतीय सेना की पुख्ता तैयारी देख चीनी सेना भाग खड़ी हुई। जानाकरी के मुताबिक, मंगलवार रात चीन ने चुमार इलाके में घुसपैठ की कोशिश की। चीन की ओर से 7-8 बड़े वाहन भारतीय सीमा की ओर आने लगे, लेकिन चेपूंजी कैंप के पास भारतीय सेना के जवान पहले से मुस्तैद थे, जिन्होंने चीनी वाहनों को आगे नहीं बढ़ने दिया।

दो बार नाकाम की घुसपैठ की कोशिश

चीनी सैनिकों की 29-30 अगस्त की रात पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे की चोटी पर कब्जा करने के प्रयासों को भारतीय सैनिकों ने नाकाम कर दिया था। करीब 500 चीनी सैनिक एलएसी पर अपनी रणनीतिक बढ़त के लिए इस चोटी पर कब्जा करने के मंसूबे से आए थे। भारतीय सैनिकों के साथ कुछ घंटे चली तनातनी और झड़प के बाद चीनी सैनिक पीछे लौटने को बाध्य हुए। 31 अगस्त को भी चीनी सैनिक घुसपैठ के इरादे से आ रहे थे। भारतीय सैनिकों ने माइक पर उन्हें आगाह किया कि उन्हें देख लिया गया है, इसलिए हरकत से बाज आएं। उसके बाद चीनी सैनिकों ने कोशिश नहीं की।

ब्लैक टॉप पर पहुंची भारतीय सेना

पूर्वी लद्दाख में चीन की ताजा सैन्य चालबाजी को लगातार दूसरे दिन नाकाम करने के साथ ही भारतीय सेना पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे की एक अहम रणनीतिक चोटी पर पहुंच गई है। 29-30 अगस्त की रात चीनी सैनिकों के घुसपैठ में नाकाम होने के बाद 31 अगस्त को चीनी सेना ने दोबारा इसी इलाके में अतिक्रमण का प्रयास किया। मगर भारतीय सैनिकों ने चीनी सेना के इरादों को ध्वस्त कर दिया। इसके साथ ही ब्लैक टॉप पर पहुंच गई। पैंगोंग झील के दक्षिण किनारे के निकट की यह चोटी भारत के ठाकुंग इलाके में है, जहां अब भारतीय सैनिक मजबूत स्थिति में जमे हैं। इस चोटी से वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के उस पार चीनी सैनिकों और उनके वाहनों की आवाजाही पर भारतीय सैनिकों की सीधी निगाह रहेगी। यह सैन्य तनाव के मौजूदा माहौल में रणनीतिक रूप से बेहद अहम है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top