Now Reading
सुरेश रैना के भाई ने दुनिया को अलविदा कहा, CSK का साथ छोड़ लौटे खिलाड़ी ने पुलिस से की मदद की अपील

सुरेश रैना के भाई ने दुनिया को अलविदा कहा, CSK का साथ छोड़ लौटे खिलाड़ी ने पुलिस से की मदद की अपील

चेन्नई सुपर किंग्स का साथ छोड़ भारत लौटे सुरेश रैना को लेकर कई तरह की बातें चल रही हैं। इस बीच रैना ने मंगलवार को ट्वीट करके पंजाब के मुख्यमंत्री  कैप्टन अमरिंदर सिंह और पंजाब पुलिस से मदद की अपील की है। रैना ने लिखा कि पंजाब में मेरे परिवार के साथ जो हुआ, वह भयानक से भी परे था। मेरे फूफा की उसी समय मौत हो गई थी। मेरी बुआ और मेरे चचेरे भाइयों को भी गंभीर चोटें आई थीं। दुर्भाग्य से जिंदगी से संघर्ष करते हुए बीती रात मेरे भाई ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया। मेरी बुआ की अभी भी हालत गंभीर है।

रैना ने दूसरे ट्वीट में कहा कि अभी तक हमें मालूम नहीं चला कि उस रात क्या हुआ था। मैं पंजाब पुलिस से अपील करता हूं कि वो इस मामले को देखें। हम यह जानने का हक तो रखते ही हैं कि उनके साथ यह किसने किया। उन अपराधियों को और अधिक अपराध करने के लिए छोड़ा नहीं जाना चाहिए। रैना ने पंजाब सरकार से भी मांग की है कि अपराधियों को तुरंत पकड़ कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मालूम हो कि कुछ दिनों पहले पठानकोट के माधोपुर क्षेत्र के थरियाल गांव में अज्ञात हमलावरों ने सुरेश रैना की बुआ के घर पर हमला किया था। हमले में सुरेश रैना के फूफा की मौत हो गई थी, जबकि परिवार के अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने इस बार आईपीएल में नहीं खेलने का फैसला किया था। उनके फैसले के बाद पहले कहा गया कि अपने रिश्तेदार की हत्या की वजह से वो वापस लौट आए हैं। बाद ये भी बातें सामने आईं कि यूएई में होटल के कमरे को लेकर उनका सीएसके प्रबंधन के साथ विवाद हुआ था और वो भारत वापस लौट आए।

 

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top