मजदूरों से भरी जीप खड़े कंटेनर से टकराई, 3 की मौत
September 1, 2020

सिवनी। Seoni Road Accident : जिला मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे 7 पर स्थित आलोनिया टोल प्लाजा में मंगलवार की अल सुबह तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। मजदूरों से भरी एक तूफान जीप वाहन टोल प्लाजा में खड़े कंटेनर में जा घुसा। हादसे में तीन मजदूरों की मौके में मौत हो गई और 11 घायल हो गए। बंडोल थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर ने बताया कि वाहन में बिहार व झारखंड से मजदूरों को लेकर अमरावती जा रहा था। जीप में 18 मजदूर सवार थे। इसमें से 3 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 11 मजदूर घायल हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। 11 घायल मजदूरों में से 3 मजदूर की हालत गंभीर बताई गई हैं। सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है