Now Reading
पुलिस की बदमाशो से मुठभेड़, देखने वालों की भीड़ उमड़ी

पुलिस की बदमाशो से मुठभेड़, देखने वालों की भीड़ उमड़ी

एक इनामी बदमाश को पकड़ने गई पुलिस उस समय परेशानी में फंस गई जब खेत मे छुपे बदमाशो ने फायरिंग खोल दी । दिनदहाड़े चल रही इस मुठभेड़ से पुलिस को यह भी समस्या हो गई क्योंकि इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग आसपास जमा हो गए और मोबाइल से वीडियो बनाने लगे । पुलिस के बार बार आग्रह के बावजूद वे डटे हुए थे जबकि पुलिस उनकी जान की फिक्र में परेशान थी ।

यह घटना गोरमी थाना इलाके के बल्लू पूरा गांव में खेतों में हुई । पुलिस के अनुसार खबर मिली थी कि दस्य हजार का इनामी इस इलाके में है  हथियारबंद होकर अपने साथियों के साथ सक्रीय है और किसी बारदात को अंजाम देने की फिराक में है । पुलिस ने पिन पॉइंट दबिश दी । लेकिन जैसे ही पुलिस ने बाजरा के खेत की घेराबंदी कर सर्चिंग शुरू की बदमाशों ने आहट पाकर फायरिंग खोल दी । इससे पुलिस परेशान हो गई । लेकिन उसने भी जबाव दिया और अफसरों को सूचना दी । जब तक बड़ी संख्या में फोर्स नही पहुंचा पुलिस ने बदमाशों को घेरकर रखा ।

इस बीच गोलीबारी देखने बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने आसपास भीड़ लगा ली जिससे पुलिस को ऑपरेशन में।खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा । अनेक युवा तो अपने मोबाइल में।इस मुठभेड़ को लाइव कैद करने में लगे रहै ।

शाम होने पर मुठभेड़ खत्म हुई । बताया गया कि इस मुठभेड़  में दस्य हजार का इनामी बदमाश दिलीप यादव तो भाग निकला लेकिन उसके एक साथी सुंदर थापक को पुलिस ने रायफल सहित दबोच लिया ।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top