श्रीनगर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर, एक जवान शहीद

सुरक्षाबलों ने श्रीनगर के पंथा चौक इलाके में मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया। इस मुठभेड़ में जम्मू कश्मीर पुलिस का एक जवान शहीद हो गया। सुरक्षाबलों ने इस पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन जारी है।गोलीबारी में पुलिस के एएसआई बाबू राम (ASI Babu Ram) वीरगति को प्राप्त हो गए हैं। पंथा चौक में शनिवार रात को मोटर साइकिल पर सवार होकर आए तीन आतंकी पुलिस पर फायरिंग कर भाग गए थे। इसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन आतंकी मारे गए।
गौरतलब है कि कश्मीर में आतंकवाद पर सुरक्षाबलों के तेज प्रहार जारी है। 24 घंटों के दौरान सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ को लेकर 11आतंकी मार गिराए हैं, जबकि एक को गिरफ्तार किया गया है। शनिवार तड़के भी पुलवामा में सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। इस दौरान एक जवान वीरगति को प्राप्त हो गया जबकि एक अन्य सैन्यकर्मी घायल हो गया।
इससे पहले शुक्रवार सुबह शोपियां के किलूरा में सुरक्षाबलों ने अल-बदर के जिला कमांडर शकूर पर्रे समेत चार आतंकियों को मार गिराया था। पुलवामा में मारे गए आतंकियों की पहचान आदिल हफीज, अरशद अहमद डार और रउफ अहमद के रूप में हुई है। उनके पास से एक असॉल्ट राइफल और दो पिस्तौल भी बरामद की गई हैं। आदिल अगस्त 2019 में आतंकी बना था, जबकि अरशद और रउफ एक सप्ताह पहले ही आतंकी संगठन में शामिल हुए थे।