भारी बारिश से प्रदेश में हाहाकार:सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताए हालात

भोपाल। मध्य प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी है, इंदौर और आस-पास के इलाकों में देर रात हुई तेज बारिश के बाद सुबह तक वर्षा का दौर जारी है। बालाघाट जिले के खैरलांजी में कुंभली गांव में जलभराव के कारण फंसे दो ग्रामीणों को हेलीकॉप्टर की मदद से रेस्क्यू किया गया। यहां शनिवार दोपहर से बारिश बंद है, लेकिन भीमगढ़ बांध से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण बालाघाट में बाढ़ के हालत निर्मित हो गए हैं। देवास के कलमा गांव में तालाब फूटने से करीब 150 घरों में पानी भर गया। टोंक कला और टोंकखुर्द पुलिस मौके पर पहुंचकर पानी में फंसे ग्रामीणों को निकाल रही है। नेमावर में नर्मदा का जलस्तर लगातार बढ़ने से गांव के लोगों को ऊंचाई वाले स्थानों में शिफ्ट होने के लिए लगातार जागरूक किया गया। अपनी जान की परवाह न करते हुए देवास पुलिस टीम ने बाढ़ में फंसे लोगों को को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रविवार सुबह ट्वीट कर कहा वीडियो संदेश जारी किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन और मैं स्वयं पूरी रात राहत एवं बचाव में लगे रहे। यह बताते हुए खुशी है कि बाढ़ प्रभावित 12 जिलों के 411 गांवों में हमने एक भी जान का नुकसान नहीं होने दिया गया। 8 हजार लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। सीएम ने ट्वीट कर लिखा है कि मैंने आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा कर पूरी स्थिति की जानकारी दी है। रात को मैंने सेना के 5 हेलिकॉप्टर मांगे थे, तीन टेकऑफ कर चुके हैं और 2 और की तैयारी है। इससे बचाव कार्य में तेजी आएगी। उन्होंने कहा, सीहोर जिले के सोमालवाड़ा से फंसे सभी भाई-बहनों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। एयरलिफ्ट करने का ऑपरेशन रायसेन के भौंती गांव से प्रारंभ होने वाला है। रायसेन के विभिन्न क्षेत्रों में फंसे हुए लोग परेशान ना हो। आर्मी के दो कॉलम भी भेजे रहे हैं। हम सभी को सुरक्षित निकाल लेंगे।
मंदसौर में गांधी सागर बांध के 3 छोटे गेट खोले गए
मंदसौर कलेक्टर मनोज पुष्प द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि गांधी सागर बांध के तीन छोटे गेट रविवार सुबह 9:30 बजे खोले गए। गांधी सागर बांध का जलस्तर सुबह 8:30 बजे 1305.14 फीट था। वहीं पानी की आवक 1 लाख 21 हजार 806 क्यूसेक है। इस संबंध में निचले क्षेत्रों में प्रशासन के द्वारा आवश्यक व्यवस्था कर ली गई है। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी समय से पूर्व प्रधान कर दिए गए हैं।