ग्वालियर में दूसरे दिन भी दो सैकड़ा से ज्यादा संक्रमित
August 30, 2020

ग्वालियर में कोरोना का कहर भयावह रूप लेता जा रहा है । राजनीतिक आयोजनों के बाद तो मानो हालात गम्भीर हो चले है । शनिवार को जिले में तक़रीवन सवा दो सौ पॉजिटिव केस आये थे और यह सिलसिला आज रविवार को भी बरकरार रहा ।।आज भी जांच में 206 लोग कोरोना संक्रमित निकले जबकि मौतों का सिलसिला आज भी जारी रहा ।