Now Reading
रेलवे ट्रैक पर पानी आने से दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर थमीं ट्रेनें

रेलवे ट्रैक पर पानी आने से दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर थमीं ट्रेनें

भोपाल। भारी बारिश के बीच रेलवे ट्रैक पर पानी आने के कारण शनिवार शाम को दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर रेल यातायात रोकना पड़ा है। यह घटना भोपाल-इटारसी के बीच ओबैदुल्लागंज के पास इटाया कला की है। यहां पर खंबा नंबर 802/21 के पास पहाडी क्षेत्रों से बारिश का पानी आकर जमा हो रहा था जो शाम 7 बजे के करीब ट्रैक पर पहुंच गया और कुछ समय बाद पटरी जलमग्न हो गई। सबसे पहले रेलवे ने डाउन ट्रैक पर यातायात बंद कर दिया। बारिश तेज हुई तो इसी क्षेत्र में अप ट्रैक पर भी पानी आ गया और उस पर भी रेल आवागमन रोकना पड़ा। इस तरह रात 9:21 बजे दोनों ट्रैक पर रेल आवागमन पूरी तरह से रोक दिया गया था।भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता आइए सिद्दीकी के मुताबिक रेलवे ट्रैक पर जब भी पानी आ जाता है तो सुरक्षा कारणों के चलते आवागमन रोकना पड़ता है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नदी नाले उफान पर है इसलिए पानी पास होने की बजाय ट्रैक के आसपास भर गया था और पटरी के ऊपर आ गया। रेल यातायात रोकने की वजह से पुष्पक एक्सप्रेस, गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस और कामायनी एक्सप्रेस को आसपास के स्टेशनों पर रोकना पड़ा है। देर रात तक दिल्ली मुंबई रेल मार्ग पर रेल आवागमन बहाल नहीं हुआ था।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top