Now Reading
आरक्षक ने लगाई फांसी, पत्नी को छोड़ आया था मायके

आरक्षक ने लगाई फांसी, पत्नी को छोड़ आया था मायके

सागर। सागर जिले के देवरी के झुंनकू वार्ड में फूटा बाबड़ी के पास किराये से रहने वाले एक आरक्षक ने बीती रात घर में फांसी लगा ली। युवक 25 दिन से अवकाश पर था। फांसी लगाए जाने का कारण अज्ञात है। जानकारी के मुताबिक गौरझामर पुलिस थाने में पदस्थ 30 वर्षीय हेमंत रजक ने अपने घर में फांसी लगा ली। हेमंत मूलत: रायसेन जिले के उदयपुरा का रहने वाला है। फांसी लगाए जाने की सूचना के बाद पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पीएम के लिए देवरी अस्पताल लाई है। वहीं सागर से एफएसएल की टीम देवरी के लिए रवाना हुई। गौरझामर टीआई सत्यनारायण भगत का कहना है कि हेमंत 25 दिन से अवकाश पर है। उसकी मां को कैंसर है। उनके इलाज कराने के लिए हेमंत ने अवकाश लिया था।

वहीं मोहल्ले वालों के मुताबिक हेमंत दो दिन पहले ही अपनी पत्नी को उसके मायके नरसिंहपुर छोड़कर आया। मोहल्ला वालों के मुताबिक पति-पत्नी में कलह होती थी। पत्नी के जाने के बाद उसने यह कदम उठाया। हेमंत की मौत की खबर के बाद उसके परिवार व ससुराल पक्ष के लोग देवरी पहुंच गए हैं। देवरी पुलिस का कहना है कि एफएसएल टीम को बुलाया गया है

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top