Now Reading
इंदिरा सागर के 12 और ओंकारेश्वर बांध के 21 गेट खुले, नर्मदा पट्टी वाले जिलों में रेड अलर्ट, नदी किनारे गांवों में धारा 144

इंदिरा सागर के 12 और ओंकारेश्वर बांध के 21 गेट खुले, नर्मदा पट्टी वाले जिलों में रेड अलर्ट, नदी किनारे गांवों में धारा 144

इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के गेट खोलने के बाद नर्मदा ने अपना रौद्र रूप धारण कर लिया है। लगातार बढ़ रहे जलस्तर के कारण खंडवा, खरगोन, बड़वानी और धार जिलों को रेड अलर्ट पर रखा गया है। एनएचडीसी के अलावा खंडवा जिला प्रशासन नर्मदा पट्टी स्थित गांवों में नजर बनाए हुए हैं। बांध प्रशासन के मुताबिक दोनों बांधों से करीब 10 हजार क्युमेक्स प्रति सेकंड की रफ्तार से पानी छोड़ा जा रहा है जिससे नर्मदा का जल स्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया है।

ओंकारेश्वर में सभी घाट जलमग्न हो गए हैं। घाटों तक लोगों की आवाजाही भी प्रतिबंधित कर दी गई है। प्रशासन ने नदी किनारे गांवों में धारा 144 लगा दी है। खंडवा जिला प्रशासन ने खरगोन, बड़वानी और धार जिलों में सूचना जारी कर अलर्ट कर दिया है। साथ ही नीचे की पट्टी के जिलों को सूचना जारी कर दी है। बरगी बांध का पानी छोड़ने के कारण यहाँ पानी बढ़ गया था गेट खोलने पड़े हैं।

इंदिरा सागर बांध के 12 गेट खुले
नर्मदा बेसिन के ऊपरी क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण इंदिरा सागर बांध में तेजी से पानी बढ़ रहा है। इसके चलते 12 गेट दो-दो मीटर तक खोलकर 6 हजार क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। बांध प्रमुख अनुराग सेठ ने बताया शुक्रवार रात 8 बजे बांध का जलस्तर 261.04 मीटर था। इससे पहले बांध के छह गेट आधा-आधा मीटर खोले गए थे। उन्होंने बताया सभी आठों मशीनें चलाकर एक हजार मेगावाट बिजली बनाई जा रही है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top